समाचार अवलोकन बरही।
बरही थाना अंतर्गत करियातपुर दुलमाहा मार्ग स्थित एक पुलिया के निचे गड्ढे भर पानी में करियातपुर रविदास मोहल्ला निवासी भुवनेश्वर रविदास का 49 वर्षीय पुत्र बिसुन रविदास का शव मिला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने जब शव देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर बरही थाने की पुलिस पहुंची। बताया जाता है कि बिसुन रविदास गुरुवार देर संध्या करीब 7 बजे घर से निकला था। रात्री में घर नहीं आने के बाद से घर वाले खोजबीन कर रहे थे। सुबह पता चला कि बिसुन रविदास का शव घर से करीब 400 मीटर दूर दुलमाहा आरईओ सड़क के पुलिया के निचे गड्ढे में जमा पानी में गिरा है। शव की खबर मिलते ही मुखिया मनोज कुमार, प्रो. डा. अजय कुमार, समाजसेवी रामकुमार रविदास, राजकुमार रविदास, किट्टू दास, बिनोद रविदास समेत काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने बताया की बिसुन रविदास मोबाईल, गमझा और चप्पल पहन कर घर से निकला था। किंतु शव के पास उसका मोबाईल, गमझा और चप्पल नहीं मिला। मोबाइल भी ऑफ है। इसलिए मामला संदिग्ध लग रहा है, मामले की गहन जांच होनी चाहिए। घटना स्थल से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेने एवं मामले की जांच को बरही थाना के तीन एसआई पहुंचे थे। किंतु उपस्थित ग्रामीण और परिजनों ने शव को नहीं उठाने दिया, मांग किया कि बरही डीएसपी या थाना प्रभारी आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाने दिया जायेगा। साथ ही खोजी कुत्ता से भी जांच करवाने की मांग की। उसके बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को भरोसा दिया कि मामले की गहन छानबीन की जाएगी। वहीं खोजी कुत्ता भी बुलवाया गया। हंलाकि खोजी कुत्ता आने के बाद भी जांच में कोई लाभ नहीं मिली। उसके बाद थाना प्रभारी ने समझा -बुझाकर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं मृतक के परिजनों का रो- रो का बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया। उनका कहना है की दाह संस्कार के उपरांत बरही थाना में आवेदन दिया जाएगा।