Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

बरही के मल्लाह टोली से व्यक्ति लापता, खोज बिन जारी

On: August 30, 2024 4:02 PM
Follow Us:
---Advertisement---

बरही के मल्लाह टोली से व्यक्ति लापता, खोज बिन जारी

 

समाचार अवलोकन : बरही

बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्लाह टोली निवासी अनीता देवी ने अपने पति हरी माली के गुमसुदगी को लेकर बरही थाना में आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से जल्द ही खोजबीन करने की मांग की है। आवेदन में उन्होंने बताया कि मेरे पति हरि माली रात करीब 12 से 1:00 बजे रात्रि तक हम लोगों के साथ ही थे और जब मैं अचानक सुबह करीब 4:30 बजे उठी तो मैंने देखा कि मेरे पति अपने घर में नहीं है। मैंने तुरंत ही आस पड़ोस के लोगो को इस बात की जानकारी दी। तो लोगों ने चारों ओर दिनभर ढूंढने का भरपूर प्रयास किया परंतु उनका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद थक हार कर 29 अगस्त की रात को ही बरही थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। वहीं लापता हरी माली के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दिया है। इस वजह से उनकी खोजबीन में कठिनाई हो रही है। आगे परिजनों ने बताया कि अचानक उनके लापता हो जाने से उनकी पत्नी, दो बच्चे समेत पूरा परिवार काफी चिंतित है। घर पर वह इकलौता कमाऊ व्यक्ति थे। आगे परिजनों ने बताया कि घर से निकलते समय हरी माली नें ग्रे रंग का टीशर्ट और काला रंग का पैंट पहने हुए था। जिनका उम्र 42, रंग सांवला, कद 5 फीट 4 इंच है। आगे अनीता देवी ने दैनिक अखबार के माध्यम से 6204802718, 7255032295 मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि जैसे ही इनका कोई पता चले तो इसकी सूचना हमें तुरंत दें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment