समाचार अवलोकन: बरही
उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार के द्वारा आवंटित साइकिल का वितरण कार्यक्रम के अनुसार बरही प्रखंड अंतर्गत खोड़ाहर पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 113 स्कूली छात्र – छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस दौरान बरही प्रमुख मनोज रजक, भाजपा नेता सह बरही पूर्वी जिप प्रतिनिधि गणेश यादव, स्थानीय मुखिया खिरोधर यादव, उपमुखिया रोहित यादव एवं प्राचार्य डॉ सुनील कुमार यादव मौजूद थे। इस दौरान प्रमुख मनोज रजक ने कहा कि महागठबंधन की सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई व शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी भी दूर किया जाएगा। कहा कि छात्र – छात्राओं को विद्यालय आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसीलिए साइकिल का वितरण किया गया है। मौके पर मौजूद भाजपा नेता सह जिप प्रतिनिधि गणेश यादव ने कहा कि पढ़ेगा झारखंड, बढ़ेगा झारखंड के तहत स्कूल आवागमन की समस्या को दूर करने के लिए बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर विद्यालय से संबंधित शिक्षक सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।