Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

नगर भवन में साक्षर भारत : चुनौतियां एवं संभावनाएं पर सेमानार सह वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 

On: September 11, 2024 1:15 PM
Follow Us:
---Advertisement---

बच्चों का शिक्षा प्राप्त करना तभी सार्थक होगा, जब उन बच्चों को बेहतर चरित्र निर्माण हो : एसडीपीओ

समाचार अवलोकन : बरही

बरही नगर भवन में वेक्टर इन्टर कालेज एवं वेक्टर क्लासेस की ओर से साक्षर भारत: चुनौतियां व संभावनाएं विशेष पर एक दिवसीय सेमिनार सह वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सेमीनार का

शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार,विशिष्ट अतिथि बरही प्रमुख मनोज रजक, बीईईओ किशोर कुमार, शिक्षाविद् डॉ सुनील कुमार यादव , आईसीएआर निदेशक डॉ विशाल नाथ पांडे सहित निदेशक दीपक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप में दीप प्रज्ज्वलित करके किया! सभी अतिथि को बुके, मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक दीपक गुप्ता ने किया । इस दौरान उन्होने कहा की हमारे क्षेत्र के प्रतिभा छात्रों को बड़े मंचों पर जाकर अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य करें । संचालन दामोदर शर्मा, मेहपारा सादाब ने संयुक्त रूप से किया। सेमीनार में वेक्टर इंटर कॉलेज, वेक्टर क्लासेस, डीएवी पब्लिक स्कूल, श्री दास इंटरनेशनल स्कूल,रॉयल ऑर्किड इंटरनेशन स्कूल, खोडाहर उत्क्रमित उच्च विद्यालय, भामाशाह विद्यालय, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बरही,झारखंड पब्लिक स्कूल,इंटर साइंस कॉलेज के छात्र छात्राएं भाग लेकर बारी बारी से साक्षर भारत: चुनौतियां एवं संभावनाएं पर अपनी अपनी बात रखी।IMG 20240911 WA0154

सेमिनार के दौरान वेक्टर के छात्रों ने बीच बीच में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से डांस, गीत और नाट्य का कार्यक्रम पेश किया। इस दौरान दिव्या एंड ग्रुप के द्वारा डॉक्टर्स को वर्तमान हालात को दिखाते हुए नाट्य का मंचन किया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रुप में शिक्षाविद् डॉ सुनील कुमार, आईसीएआर निदेशक डॉ विशाल नाथ पांडे साक्षर भारत पर विशेष रुप से अपनी बात रखें।

प्रतियोगिता में जज की भूमिका के रुप वरिष्ठ शिक्षक कृष्ण राणा, हिमांशु बमबम एवं राजेश कुमार ने निभाई।

मुख्य अतिथि एएसपी सुरजीत कुमार ने छात्रों से संवाद करते साक्षर भारत पर अपनी राय रखते हुए कहा वेक्टर इंटर कालेज द्वारा इस तरह का कार्यक्रम करना बहुत सराहनीय हैं ।।इससे छात्रों के बौद्धिक शक्ति का विकास होगा। समाज के लोगों को नई चीजे सीखने को मिलेगी। आजादी के बाद भारत में साक्षरता दर तो बढ़ी लेकीन गुणवता और टिकाऊ शिक्षा की कमी आज भी हैं ।उन्होंने चरित्र निर्माण पर जोर दिया। मौके पर शिक्षा एवं जीवन जीने की कला पर प्रतिभागियों के प्रश्नों का उतर दिया।

वक्ता सुनील यादव ने कहा कि इतिहास को गुलामी ढंग से प्रस्तुत किया गया और गुलामी शिक्षा को बढ़ावा दिया गया ।कुछ खास वर्गों का वर्चस्व हमारे शिक्षा प्रणाली में है इन्हें लोकतांत्रिक तरीके से लोकतांत्रिक करना होगा । तभी सभी को शिक्षा का अधिकार होगा- छात्रों के अंदर शुरुआती समय से राजनीतिक चेतना सीखने की जरूरत है जो किस देश को चलने वाले सभी राजनीतिक करके देश दशा और दिशा तय कर रहे हैं । आईसीएआर निदेशक डॉ विशाल नाथ पांडे के कहा इस क्षेत्र के छात्रों और अभिभावकों को साक्षरता को गंभीरता दिखानी होगी इस तरह के तरह का सेमिनार करने के लिए वेक्टर निदेशक को साधुवाद दिया की छोटे जगह पर इस तरह का सेमीनार के माध्यम से लोगों के अन्दर साक्षरता के दीप जलाने का कार्य कर रहे हैं।IMG 20240911 WA0188

निदेशक श्री गुप्ता ने प्रथम श्रृष्टि श्रेया डीएवी बरही, द्वितीय संदीप कुमार उच्च विद्यालय खोड़ाहार, तृतीय रिया कुमारी इंटर साइंस कॉलेज बरही को।इसके बेहतर प्रर्दशन करने वाले छात्रों को पद चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अपेम अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति,बीएसए संरक्षक अब्दुल मानन वारसी,जीप सदस्य प्रीति गुप्ता, मनोहर यादव,शिक्षक राजेश कुमार, सुरेन्द्र मंडल,नरेश कुमार, मुखिया गोविंद साव, आर्यन गुप्ता छात्रों के माता पिता सहित प्रतिभागी स्कूल सभी शिक्षक मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment