नहर में कचरा जाम होने एवं अतिक्रमण के वजह से नही हो पा रही है नहर पानी की निकासी
समाचार अवलोकन: बरही
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जल निकासी का पोल खोल कर रख दिया है। तिलैया रोड नहर की स्थिति काफी खराब हो गई है। नहर में कचरा जमा होने एवं नहर का अतिक्रमण कर लेने से नहर की चौड़ाई कम हो गई है। जिसके कारण ठीक ढंग से जल निकासी नहीं हो पा रही है। इस कारण जो।पानी नहर से होकर गुजरना चाहिए था, वह गंदा पानी नहर से बाहर आकर आने जाने वाली सड़क पर बह रही है। जिसके वजह केशरी धर्मशाला एवं आस पास के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क पर गंदा पानी बहने के वजह से स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हो रहीं। नहर का गंदा पानी बाहर सड़क पर बहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे आस पास के लोग संक्रमित बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। यदि समय रहते इस गंभीर समस्या के प्रति ध्यान नहीं दिया गया तो यह समस्या विकराल रूप के सकता है।
स्थानीय लोगों ने नहर सफाई एवं अतिक्रमण हटाने की मांग:
तिलैया रोड नहर के पश्चिम साइड रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया की नहर की जितनी वास्तविक चौड़ाई होनी चाहिए थी। उतना नहीं है। क्योंकि नहर के दोनो साइड कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। नहर में पानी ज्यादा जमा हो रहा है। इस वजह से कम चौड़ाई रहने के कारण नहर से ज्यादा पानी भर जाने के वजह से नहर का गंदा पानी बाहर आवागमन वाले सड़क पर बह रहा है। इसलिए तत्काल मापी कर नहर को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं नहर की सफाई कराने की मांग की है। मांग करने करने वालों में रितेश गुप्ता, महेंद्र केशरी, संजय गुप्ता, शिवनाथ साव, जीतू साव, गौतम केशरी, सुरेंद्र केशरी सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।