समाचार अवलोकन: बरही
हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन के मुबारक मौके पर बरही में जश्ने ईद मिलादुन नबी का आजिमोशान जुलुसे मुहम्मदी झमाझम बारिश में भी हजारों की संख्या में बच्चें, नौजवान, बुजुर्गो ने उलेमाओं की सरपरस्ती में निकाला गया। जुलूस बरही के सभी मदरसों, मस्जिदों , दरगाह मुहल्ला, आज़ाद मुहल्ला, शाकरी मुहल्ला , थाना मुहल्ला, शादी मुहल्ला, तार बंगला, हुसैन नगर, चौक मुहल्ला, रसोइया धमना , लसकरी सहित अन्य मुहल्लो से निकाला गया । जुलूश ओल्ड जीटी रोड से होते हुए बरही चौक पर पहुंचा। उलेमाओ ने बरही चौक पर तकरीर कर मुहम्मद साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि मुहम्मद साहब ने सारी दुनिया के लिए अमन चैन और खुशहाली का पैग़ाम दिया है। उन्होंने गरीब अभिवंचितो को गले लगाया। साथ ही देश की खुशहाली और अमन चैन के लिए दुआ किया गया। सलातो सलाम के नजराने पेश किया गया। मौके पर बरही विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग सह एजुकेशनल चैरिटेबल सोसायटी बरही अध्यक्ष रिज़वान अली कहा कि मुहम्मद साहब का जन्म रेगिस्तान के अरब शहर के मक्का में 570 ईस्वी में हुआ था। मुहम्मद साहब सारे जहां में सबसे अफजल वा आला हैं। साथ ही बरही पुलिस प्रशासन को जुलुश में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। जुलूशे मुहम्मदी में मुख्य रूप से जामा मस्जिद के इमाम हाजी मुशराफुल कादरी, मदीना मस्जिद के इमाम हाजी कलीम उद्दीन रिज़वी, मक्का मस्जिद के इमाम अब्दुल कयूम, मस्जीदे अक्सा के इमाम मोहम्मद रिज़वान कादरी, हाफिज मोहम्मद फिरोज़, हाफिज मोहम्मद मिन्हाज , जामा मस्जिद के सेक्रेट्री मो कयूम, मदीना मस्जिद के सदर मो मुस्ताक, सेक्रेट्री मोहम्मद इफ्तेखार, मक्का मस्जिद के सदर जियाउद्दीन अंसारी, सेक्रेट्री हाजी मोहम्मद हफीज, मस्जिदे अक्सा के सदर गुलाम फारुक, 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, बरही विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग सह एजुकेशनल चैरिटेबल सोसायटी बरही अध्यक्ष रिज़वान अली, काग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा बरही अध्यक्ष गुलज़ार अंसारी , कोनरा पंचायत उप मुखिया प्रतिनिधी मो इज़हार,पंसस प्रतिनिधि मो सागिर, रियाजुल हक,मिन्हाज ख़ान उर्फ़ मीनू,अफरोज आलम, अल्ताफ कुरैशी, जियाउद्दीन अहमद, मो आज़ाद,मो इसरार, आशिफ हुसैन, मो हैदर, मो रियाज़, कलीम राय, सहित अन्य लोग सामिल हुए।