समाचार अवलोकन: बरकट्ठा
प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झुरझुरी में मां मनसा देवी पूजा को लेकर कलशयात्रा निकाली गई. कलशयात्रा में मुख्य रूप से बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, उपप्रमुख सूरजी देवी, मुखिया सुमन कुमार, पंसस मंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा शामिल थे. मां मनसा देवी पूजा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में गांव की 501 महिला एवं कन्याओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इसके पश्चात उत्तर वाहिनी बरसोती नदी से जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में आकर स्थापित किया गया. तीन दिवसीय मां मनसा देवी पूजा सोमवार से शुरू होकर 18 सितंबर को समाप्त होगा. इस अवसर पर पुजारी गुलाबचंद प्रसाद, पूजा समिति अध्यक्ष सोबरन प्रसाद, राजु प्रसाद, लालमोहन प्रसाद, चिंतामणि प्रसाद, विनोद कुमार, परमेश्वर प्रसाद, पवन कुमार, राजेश प्रसाद, छोटी राणा, कुलदीप प्रसाद, बद्री महतो समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।