Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

अनुशासन और निरंतर लगन से ही सफलता मिलती है – मुखिया राजेंद्र मंडल

On: January 27, 2025 8:58 PM
Follow Us:
---Advertisement---

 

समाचार अवलोकन

बगोदर। शिव नगर स्थित हरिहरधाम के सान्निध्य में अवस्थित जे.सी.बोस हाई स्कूल में 76वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय मुखिया राजेंद्र मंडल द्वारा झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें भाषण में आर्यन कुमार, आदित्य कुमार,ऋषि राज गुप्ता ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। विद्या कुमारी और अनु कुमारी द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय गीत ऐ वतन तेरे लिए ने सभी को मोहित कर सभी का मन मोह लिया।मुखिया राजेंद्र मंडल ने संबोधित करते हुए बच्चों को अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं से मर्यादा में रह कर चिंतन मनन के साथ विद्यालय में अध्ययन,अध्यापन की बात कही। विभिन्न परीक्षाओं में विद्यालय के बच्चों द्वारा क्षेत्र में परचम लहराने के लिए भी उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं दी और भविष्य में हर तरह का मदद का भरोसा भी उन्होंने दिया।जिससे बच्चों को आने वाले दिनों में अपने परिणाम को सुधारने में मदद मिल सके।

विद्यालय के निदेशक नकुल मंडल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया तथा इस अवसर पर विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 2009 से विद्यालय के बच्चे दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होते रहे हैं और आज तक इतिहास रहा है कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले एक भी बच्चा असफल नहीं हुआ है। इस उपलब्धि पर उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी साथ ही उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में मुखिया राजेंद्र मंडल, महादेव मंडल, धनुषधारी प्रसाद,मनोज मंडल, अशोक मंडल,योगेंद्र यादव, संजय कुमार दास, अजीत कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार मंडल, दीपक कुमार,माधुरी गुप्ता, गुड़िया कुमारी समेत विद्यालय के सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment