समाचार अवलोकन संवाददाता बरही।
बरही लाइब्रेरी हॉल के वेक्टर क्लासेस ने केक काटकर 11वीं स्थापना दिवस सह 12वीं विद्यार्थियों को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संस्थान निदेशक दीपक गुप्ता एवम् संचालन शिक्षक दामोदर शर्मा ने किया। समारोह के दौरान छात्रों ने विभिन्न तरह के शिक्षा पर भाषण, गीत वा नृत्य भी किया।
समारोह में साक्षी सिंह, शिल्पी कुमारी, स्नेहा केशरी, दिव्या कुमारी ने सभी शिक्षकों और छात्रों को तिलक लगाकर अभिवादन कर उपहार चिन्ह दिया गया।
विदाई हो रहे छात्र सिया गुप्ता, स्नेहा सिंहा, माही कुमारी, आजमाती नाज, कर्णदेव कुमारी, कल्पना कुमारी, कोमल सिंह, साक्षी शर्मा, नंदनी साहू,मनीषा कुमारी, सुप्रिया सिंह,रानी कुमारी,पायल कुमारी, अमीषा कुमारी काजल कुमारी, रितिक केशरी, आनंद कुमार, अंकित कुमार, सचिन कुमार,रितेश केसरी,सनी सिंह, आशीष कुमार, कल्पना कुमारी, फहद अंसारी,कल्याणी कुमारी,लव कुमार,अंकित कुमार, संजीत कुमार,प्रिंस सिंह, सिमरन कुमारी, सोनिका यादव सहित कई छात्रों ने बारी बारी से अपना भावनात्मक शब्दों के बयां किया।
निदेशक दीपक गुप्ता ने स्थापना दिवस पर सभी शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के कई उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि ये संस्थान पिछले 11 वर्षों से हजारों छात्रों को एक बेहतरीन साइंस की शिक्षा दी जिसका नतीजा का बरही क्षेत्र में शिक्षा का माहौल में एक बड़ा बदलाव देखा गया वेक्टर संस्थान क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले लड़कियों के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ इधर छात्रों को मोटिवेट करते हुए किताब अध्यापन को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
प्रमुख शिक्षक राजेश कुमार में बच्चो को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए छात्रों को उच्च शिक्षा पर कई तरह सलाह दिया, जीवन में क्वालिटी शिक्षा अपनाने जोर देने पर बात कहते हुए बताएं कि वेक्टर क्लासेस के माध्यम से बरही के छात्रों को छोटे शहर में भी कोटा और पटना जैसे शिक्षा देने का वादा किया।मौके पर समाजसेवी पप्पू चंद्रवंशी शिक्षक राजेश कुमार, सुरेंद्र मंडल, मेहपरा सदफ, रघुनाथ चौधरी,आर्यन गुप्ता, दामोदर शर्मा के साथ संस्थान के सभी छात्र मौजूद थे।