बरकट्ठा। चामुदोहर गांव में मानव विकास संस्था के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि सीके पांडेय, मुखिया रीता देवी, प्रेमिका देवी, संस्था सचिव बीरबल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर महिलाएं एवं किशोरियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, संगीत, भाषण और संथाली लोक पारंपरिक झूमर प्रस्तुत किया. प्रमुख रेणु देवी ने महिलाओं के उत्थान के लिए जोर देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है. संस्था सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा कि पहले महिलाओं को पढ़ने और अन्य कई कामों के लिए बाहर जाने को नहीं दिया जाता था लेकिन अब बहुत सारी ऐसी महिला है जो बाहर जाकर जैसे सरकारी ऑफिस, बैंक, प्रखंड, अस्पताल जैसे जगहों में काम करने लगी है. ऐसे ही महिलाओं और पुरुषों के बीच जो असमानताएं है उन्हें कम से कम करने के लिए कहा ताकि समाज में महिलाओं के साथ कोई भेद भाव न हो. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव, उपमुखिया ममता देवी, संस्थाकर्मी रोज़ बेनित एक्का, अंजू देवी, पूनम बास्के, रॉबिन कुमार, राहुल कुमार, रोहित टुडू, मारियादास बास्के, कार्तिक महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।