Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

गोरहर में राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलशयात्रा,विधायक अमित यादव हुए शामिल

On: April 20, 2025 6:37 PM
Follow Us:
---Advertisement---

IMG 20250420 WA0119बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत ग्राम गजीहर टोला गोरहर में राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य श्रीमद भागवत महायज्ञ का आयोजन किया गया इस निमित पुजारी ओंकार पांडे एवं गौतम पांडे की अगुवाई में कलशयात्रा का आयोजन किया गया सबसे पहले जल यात्रा लेकर पुराना मंदिर दुर्गा मंदिर होते हुए सम्पूर्ण ग्राम भ्रमण करके पंचायत भवन के शिव मंदिर के पास उत्तरवाहनी नदी में जल लेकर पुनः उसे मंदिर में जाकर सब कलश मंदिर में रखा गया इस पावन घड़ी में कलश यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अमित यादव ने किया मौके पर उन्होंने कहा कि यज्ञ आयोजन से सामाजिक समरसता का विकास होता है साथ ही इस तरह की धार्मिक आयोजन से आसपास की दुर्गुणों का नाश हो जाता है कलशयात्रा में विधायक समेत जीप सदस्य प्रतिनिधि श्रीकांत पांडे , सरपंच लखन लाल महतो, वार्ड सदस्य कुंजलाल महतो पूजा समिति के अध्यक्ष गेंदों महतो, यज्ञ सचिव भीम महतो कोषाध्यक्ष राकेश महतो राम टहल महतो, वासुदेव महतो, कार्तिक महतो जी देवनारायण महतो जी कालेश्वर प्रसाद महेंद्र नाथ महतो महेंद्र प्रसाद शामिल हुए वही यज्ञ समिति ने जानकारी दी कि इस आयोजन में दिनांक 20अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्रतिदिन भागवत प्रवचन व भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी ग्रामीणों से सहयोग की अपील है कलशयात्रा में अतिथियों के साथ-साथ तमाम पंचायत के प्रतिनिधि गण एवं समाजसेवी श्रद्धालुओं ने भाग लेकर सफल किया ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment