संवाददाता हजारीबाग, बालूमाथ
बालूमाथ मुरपा मोड में गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से पुरानी कमिटी को भंग करते हुए वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। घोषणा के बाद लातेहार जिला अध्यक्ष गुड्डू वर्मा ने वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को एक सप्ताह के अंदर संगठन विस्तार करने का निर्देश दिया है। वहीं बैठक में जिला सचिव के रूप में मनोज यादव एवं रवि रजक को बनाया गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सामाजिक स्तर पर जो भी कार्य होगा उसे संगठन के माध्यम से किया जाएगा ।भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी ।उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मांग किया है कि ऐसे कायराना हरकत करने वाले लोगों को चुन चुन कर सरकार सबक सिखाएं ।इस मौके पर जिला कल्याण सचिव अर्जुन साब,हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल यादव, बरियातू प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, संतोष पासवान, राजेश साव,श्याम यादव, ज्ञानी पांडे, मोहम्मद जहूर, कृष्ण प्रसाद, राजेश रजक ,देवेंद्र यादव, रोहित कुमार, अनुज कुमार, संतोष सिन्हा उर्फ गांधी ,महेंद्र गुप्ता, मोहम्मद एनामुल ,अंकित पांडे, राजेंद्र चावल,जगन्नाथ साब, समेत के लोग मौजूद थे।