Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

हाथियों ने मचाया आतंक, युवक को कुचलकर मार डाला 

On: May 1, 2025 6:48 PM
Follow Us:
---Advertisement---

संवाददाता दारू । प्रखंड के हरली निवासी महावीर विश्वकर्मा के पुत्र सुरेश विश्वकर्मा उम्र करीब 50 वर्ष को गुरुवार की सुबह 4 बजे बारात से लौटते समय अचानक हाथी ने पकड़ कर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजन व ग्रामीण एकत्रित हुए और वन विभाग को सूचना दी। बीस सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह मौके पर आए और दारू बीडीओ से बात कर उसे प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आश्वासन दिया। इसकी सूचना मिलने पर दारू के अंचलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे दारू प्रखंड के ग्रामीणों ने उनके खिलाफ आक्रोश जताया है। इस घटना की सूचना मिलते ही दारू थाना प्रभारी सफीक खान अपने दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। पिछले एक सप्ताह से दारू क्षेत्र में हाथी सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में वे लगातार प्रखंड के कई पंचायतों में घूम रहे हैं और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। और किसानों की गर्मी की सब्जियां जैसे लौकी, तरबूज, खीरा आदि को भी खा रहे हैं और कुचल रहे हैं। इसी क्रम में दारू प्रखंड के कई गांवों में सूर्यास्त के बाद हाथी सक्रिय हो जाते हैं। साथ ही पिछले वर्ष अशोक रविदास की हाथियों के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई थी, जिससे हाथियों के कारण लोग दहशत में हैं और वन विभाग हाथियों को भगाने में असफल है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment