संवाददाता बरकट्ठा
बरकट्ठा (हजारीबाग): थाना क्षेत्र के बरकंनगांगों गांव में हाथी ने शनिवार की शाम 6.30 बजे के करीब एक मजदूर को मार डाला। बरकंनगांगों निवासी बीरेंद्र प्रसाद पिता छोटी महतो के कुआं निर्माण कार्य में लगे मजदूर ग्राम जोधपुर ताराटांड़ गिरीडीह निवासी सुखलाल मरांडी 52 वर्ष पिता स्व टंम्पा मरांडी को हाथी ने पैर से कुचलकर मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि झुंड से बिछड़ा हाथी भुतहा जंगल में कुआं निर्माण कार्य में लगे मजदूर पर आकर हमला कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर बरही रेंजर कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर बरकट्ठा फोरेस्टर संटू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर वन विभाग की ओर से मृतक के बेटे को 50 हजार की अग्रिम सहायता राशि के रूप में दिया गया. संटू कुमार ने बताया कि झुंड में 25 की संख्या में छोटे बड़े हांथी शामिल हैं जिसमें बिछड़कर एक हाथी इधर-उधर भटक रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले नहीं जाने की अपील किया. बताया कि हाथियों की झुंड को निकालने के लिए टीम लगातार प्रयासरत है।हाथियों का झुंड इस समय चलकुशा के मनैया जंगल में डेरा डाला है. बरकट्ठा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।