बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास:-विधायक
बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चेचकप्पी के उपरैली डेबो में विधायक अमित कुमार यादव ने रविवार को तीन विकास कार्यों की आधारशिला रखी। विकास कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल डीएमएफटी मद से लगभग 56 लाख की लागत से तीन विद्यालयों की चारदीवारी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय उपरैली डेबो में 19 लाख की लागत से चारदीवारी निर्माण, नव प्राथमिक विद्यालय हेठली डेबो में 17 लाख की लागत से चारदीवारी निर्माण एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिझुआ में लगभग 20 लाख रुपए से चारदीवारी निर्माण की आधारशिला रखी। विधायक अमित कुमार यादव ने नारियल फोड़कर योजना का शिलान्यास किया। मौके पर ग्रामीणों ने सड़क बनने की बात को रखी उन्होंने जल्द ही सड़क बनने के साथ क्षेत्र में सर्वांगीण विकास की बात कही।विधायक अमित शाह कुमार यादव ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल के दौरान बरकट्ठा में कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कई सड़कें जो जर्जर स्थिति में थी उसका शिलान्यास किया। प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव के सड़कों को कालीकरण कर मुख्य रोड से जोड़ा जाएगा । मौके पर मुखिया रीता देवी, रीतलाल प्रसाद,डेगलाल साव, ननकु सिंह, भुनेश्वर सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, बिरेंद्र मेहता, प्रकाश सिंह, काली सिंह, सिकेन्दर कुमार ,शिव कुमार,विजय यादव, राजकुमार प्रसाद,जागेश्वर प्रसाद, बिनोद प्रसाद,केदार सिंह, पिंटू कुमार, मुकेश मंडल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।