Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से ग्रामीण में दहशत

On: June 15, 2025 6:28 PM
Follow Us:
---Advertisement---

बरकट्ठा (हजारीबाग): थाना क्षेत्र के बरकनगांगो पंचायत के भुखुगाड़ा जंगल में रविवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। शव मिलने की खबर पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। ज्ञात हो कि शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण भुखुगाड़ा जंगल की ओर गए थे। उन्हें तेज बदबू महसूस हुई तो वे पास गए तो देखा कि एक जगह पर काफी मात्रा में नमक बिखरा पड़ा था। उन्होंने देखा कि एक गड्ढे में हाल ही में डाली गई मिट्टी के ऊपर एक कपड़ा दिखाई दे रहा था। संदेह होने पर ग्रामीणों ने तत्काल बरकट्ठा थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। दुर्गंधयुक्त स्थान की खुदाई कराने पर गड्ढे से एक महिला का शव बरामद हुआ। शव को सफेद कपड़े में लपेट कर गड्ढे में डाला गया था, ऊपर से नमक छिड़क कर मिट्टी से ढक दिया गया था। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और शव को यहां लाकर फेंका गया है। मृतका का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। थाना प्रभारी गौतम उरांव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। समाचार भेजे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment