बरही एसडीपीओ ने पकड़ कर बाइक समेत युवक को बोकारो पुलिस को सौंपा
बरही (हजारीबाग) : पिछले सोमवार को बोकारो के आस्था ज्वेलर्स नामक एक जेवर दुकान से सोने की ज्वैलरी लूट पाट मामले में मंगलवार को बरही जीटी रोड़ पर एक युवक को बरही एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने दलबल के साथ धर दबोचा। बताया जाता है कि युवक लाल रंग के एक पल्सर बाइक से अकेले बरही होकर बिहार की ओर जा रहा था। बोकारो थाने पुलिस की सूचना पर बरही जीटी रोड के बिलौतिया मोड़ के पास बरही एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने बाइक चेकिंग के दौरान सशस्त्र पुलिस बल के साथ युवक को धर दबोचा। इस बाबत बरही एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल से पूछे जाने पर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सोमवार को बोकारो के आस्था ज्वेलर्स से सोने की ज्वैलरी लूट पाट करने वाला एक अभियुक्त बाइक से बरही से गुजरने वाला है। त्वरित रूप से जीटी रोड़ पर चेकिंग शुरू किया और उसे बाइक के साथ पकड़ा गया। पकड़ा गया युवक औरंगाबाद दाउदनगर निवासी पुलेंद्र कुमार है। पकड़ने के बाद युवक को बोकारो पुलिस को सूचना देकर सौंप दिया गया। इधर, बोकारो पुलिस के बरही आने पर बाइक सवार की जांच पड़ताल की गई लेकिन उसके पास से लूट का ज्वैलर्स बरामद नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप्प मैसेज और काॅल से उसकी संलिप्तता लूट कांड में होने की बात की जा रही है। बोकारो की पुलिस युवक को गिरफ्तार कर छानबीन में जुटी है।