अपराध और अपराधियों पर नकेल कसें सभी थाना प्रभारी : डीएसपी
बरही (हजारीबाग): बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) अजीत कुमार बिमल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों ने भाग लिया। इस दौरान थाना-वार दर्ज आपराधिक मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई। डीएसपी अजीत कुमार बिमल ने बताया कि सभी थाना प्रभारी को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने, फरार वारंटी की गिरफ्तारी करने, अपराध नियंत्रण के लिए सख्त और ठोस कार्रवाई करने, पुलिस व आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार जागरूकता अभियान चलाने और अवैध शराब कारोबार पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बैंक, डाकघर और एटीएम की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष गश्त एवं चौकसी बढ़ाने को कहा गया। बैठक में क्षेत्र में नियमित गश्ती व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया। बैठक में बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभास कुमार, चौपारण थाना प्रभारी अनुपम कुमार, महिला थाना प्रभारी किरण कश्यप, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार, बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम कुमार, पदमा ओपी प्रभारी सचिंद्र कुमार एवं चलकुशा थाना प्रभारी चितरंजन कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।