बरकट्ठा। बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के मुखिया अब्बास अंसारी ने कोनहारा कला में फायलेरिया की दवा का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया ने की। उन्होंने कहा कि यह दवा हाथीपांव (फाइलेरिया) से बचाव का प्रभावी उपाय है। गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी लोग यह दवा सेवन कर सकते हैं। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत कोनहारा कला के मंदिर टोला और पांडेय टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा दी गई। मौके पर सहिया दीदी क्रांति देवी और सेविका कलवा देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।