टाटीझरिया ।प्रखंड क्षेत्र के झरपो मुखिया सह बीस सूत्री अध्यक्ष शिबू प्रसाद सोनी ने रविवार को टाटीझरिया थाने में नव पदास्थापित थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार से औपचारिक डायरी कलम भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मुखिया ने बताया कि टाटीझरिया क्षेत्र हमेशा से शांतिप्रिय रहा है। उम्मीद है कि नव पदस्थापित थाना प्रभारी इसे कायम रखेंगे। वहीं थाना प्रभारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था व अमन चैन हेतु सभी तरह के प्रयास करेंगे। साथ हीं पुलिस-पब्लिक सम्बंध मधुर बनाने का हर प्रयास किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयों का सहयोग की जरुरत है। मौके पर दीपचंद यादव, अशोक यादव, गोपाल सिन्हा, बजरंग सिंह, भुनेश्वर प्रसाद शामिल रहे।