कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राएं लिए भाग
टाटीझरिया। दारू थाना क्षेत्र के बासोबार के सिवाने नदी के पास वन प्रांगण में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी पूरे धूम धाम से वृक्ष रक्षाबंधन कार्यक्रम किया गया जिसमें इस क्षेत्र के अनेक विद्यालय के गीत एवं नृत्य संगीत में भाग लिए , जिसमे आर्यन डी ए बी स्कूल के विद्यार्थियों ने राखी कंपीटिशन में पहला स्थान काजल कुमारी वा परी कुमारी द्वितीय स्थान सूरज कुमार एवं तृतीय स्थान सोनाक्षी कुमारी ने अपने माता पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार शिक्षक, मनीष कुमार , रवि कुमार , ममता कुमारी खुशी कुमारी कविता कुमारी नेहा कुमारी विनीता कुमारी का योगदान रहा। सभी को वन समिति प्रबंधन से बच्चों के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।