बरकट्ठा। थाना क्षेत्र के कोनहारा खुर्द जीटी रोड पर दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर के बाद आग लग गई। वहीं चालक की आग में जलकर मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना गुरुवार देर शाम की है। ग्रामीणों के मुताबिक कोनहारा खुर्द ओवरब्रिज के पास एक हाइवा ट्रेलर गिट्टी लोड कर बरही की ओर जा रही थी। वहीं दूसरी ट्रेलर संख्या एन एल 01 एए 3712 बगोदर की ओर जा रही थी। इसी बीच दोनों वाहनों के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहनों में आग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक वाहन का चालक निकल कर भाग गया लेकिन दुसरे वाहन का चालक को गाड़ी से उतरते नहीं देखा गया। आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी में ही जलकर ही चालक की मौत हो गई। ग्रामीणों के मानें तो सिक्सलेन चौड़ीकरण कार्य करा रही राजकेशरी कंपनी की लापरवाही से यह घटनाएं घट रही है। रोड़ को वन-वे कर दिया गया है। कंपनी की लापरवाही के कारण अब-तक कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। खबर लिखे जाने तक वाहनों में आग धधकते नजर आ रही थी। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया।
दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर, वाहनों में लगी आग, चालक की जलकर मौत होने की आशंका
On: September 19, 2025 10:25 AM
---Advertisement---




