चतरा/हजारीबाग। चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और कुख्यात अपराधी उत्तम यादव के बीच हुई मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। यह कार्रवाई इलाके में लंबे समय से सक्रिय अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम यादव बगरा-जबड़ा मार्ग पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़े: इनामी नक्सली सहदेव सोरेन का भंडेरी में अंतिम संस्कार, गमगीन माहौल में जुटे सैकड़ों ग्रामीण
सूत्र बताते हैं कि उत्तम यादव पिछले एक साल से चतरा, हजारीबाग और आसपास के जिलों में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई संगीन मामले दर्ज थे और वह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था।
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने मौके से एक अपाची बाइक भी बरामद की है, जो अपराधी की बताई जा रही है।
हजारीबाग एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों के लिए साफ संदेश है कि कानून को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।




