बरही। बरही थाना क्षेत्र के सिंनपुर गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां डोभा में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुश कुमार (7 वर्ष), पिता संजय यादव एवं सूर्यवंश कुमार (5 वर्ष), पिता सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते डोभा में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता रमेश ठाकुर समेत कई समाजसेवी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से डोभा की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।




