अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर : एसडीपीओ
बरही (हजारीबाग)। आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर रविवार को बरही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी अजीत कुमार विमल एवं सीओ चंद्रशेखर कुणाल ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने किया। बैठक में कोबरा असिस्टेंट कमांडेंट अविनाश कुमार सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी, विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक में पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भव्य रूप से संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसमें विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई, सड़क मरम्मत, बिजली आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती जैसे मुद्दों पर विशेष जोर दिया गया।
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रशासन की पूरी टीम चौकस रहेगी। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी। उन्होंने स्थानीय लोगों और पूजा समितियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और कहा कि किसी भी समस्या या असुविधा की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने सभी पूजा पंडालों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाने के सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग मिलेगा और जनता की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव, प्रमुख मनोज रजक, उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा, डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी, जेई अभिषेक आनंद, राजसिंह चौहान, भगवान केशरी, डोमन पाण्डेय, इकबाल रजा, विजय यादव, राजेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार, राजन ओम, हरेंद्र गोप, छोटन ठाकुर, रवि यादव, अर्जुन रविदास, मो. मंसूर, अमित केशरी, उदय केशरी, रामलखन राम, शिवा निषाद, बलराम केशरी, अजित निषाद, परमेश्वर यादव, मो. बेलाल, मो. सागिर, मो. यूसुफ, महेंद्र केशरी, नवलकिशोर सिंह, रिजवान अली, मो. तौकीर रजा, कामेश्वर रविदास, पंकज बर्णवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।




