बरही। पिंडारकोन गांव में घटी एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार, विनोद साव की नन्ही बेटी और श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 5 की मेधावी छात्रा अंकिता कुमारी की नदी में डूबने से असमय मृत्यु हो गई।
मासूम अंकिता की मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। ग्रामीण, परिजन और मित्रमंडली परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। स्कूल के शिक्षक और सहपाठी भी गहरे शोक में हैं।
श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल परिवार ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि अंकिता पढ़ाई में अत्यंत होशियार, अनुशासित और मधुर स्वभाव की छात्रा थी, जिसने सभी शिक्षकों और सहपाठियों का दिल जीत लिया था।
प्रधानाचार्य ने कहा, “अंकिता की निर्मल मुस्कान, उत्साह और अनुशासन हमेशा याद रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उसकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्राप्त हो।”
मैनेजर राकेश कुमार ने भी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “अंकिता का निधन विद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति है। वह सभी के लिए प्रेरणा थी। हमारी प्रार्थनाएं उसके परिवार के साथ हैं।”
विद्यालय प्रबंधन ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में अंकिता की स्मृति में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।




