बरही। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल बरही में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । इस शिविर का उद्घाटन डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने किया। मौके पर 14 लोगों ने रक्तवीर बनकर रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में लेखापाल प्रबंधक गौतम कुमार, भेखराज पासवान, मो शमशाद, मो तसलीम, सोहन पासवान, मो शहाबुद्दीन,मो टीपू कुरैशी, सचिन कुमार यादव, मो जियाउल मुस्तफा, सुजीत कुमार सिंह, रोहित कुमार, चंदन कुमार,संतोष कुमार रजक, अंकुश कुमार शामिल हैं। इस अवसर पर डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि रक्तदान महादान है । इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों को आभार प्रकट किया है और लोगों से आग्रह किया है रक्तदान बढ़ चढ़ कर करें। मौके पर डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ एजाज हुसैन, डॉ मेराजुल इस्लाम, डॉ अंकुर विहान, स्वास्थ्य प्रबंधक, सुधांशु कुमार ,महादेव राम, मोहम्मद जावेद अख्तर सहित कई लोग मौजूद थे।




