गुमला। बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में बुधवार सुबह झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में ₹5 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली लालू लोहरा भी शामिल है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान इस प्रकार हुई:
लालू लोहरा – सेन्हा, लोहरदगा (5 लाख इनामी)
सुजीत उरांव – सेन्हा, लोहरदगा
छोटू उरांव – होशियार, लातेहार
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एके-47, इंसास राइफल और भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद बरामद किया है।झारखंड पुलिस का यह अभियान उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है और इससे इलाके में नक्सली गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है।




