बरही (हजारीबाग): शारदीय नवरात्र के मौके पर बरही हजारीबाग रोड स्थित मोबाइल वर्ल्ड में ग्राहकों के लिए चल रहे ऑफर ने सबको चौंका दिया है। शुक्रवार को एक ग्राहक ने ओप्पो का F31 फोन खरीदा जिसकी कीमत ₹23,000 है। लेकिन किस्मत ऐसी चमकी कि उसे 80,000 का प्रीमियम स्मार्टफोन उपहार में बरहामौरिया गांव निवासी ग्रीस कुमार राणा को मिला है। यह खबर पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बन गई है।दुकान के संचालक शहजाद ने बताया कि
“हमारी ओर से शारदीय नवरात्र पर विशेष उपहार योजना चलाई जा रही है। यह स्कीम धनतेरस और दीपावली तक जारी रहेगी, ताकि अधिक से अधिक ग्राहक इसका लाभ उठा सकें।”
मोबाइल वर्ल्ड में चल रही इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए इस नंबर पर 7992360340 संपर्क कर सकते हैं।




