
संवादाता। योगेन्द्र प्रजापति
बरही (हजारीबाग): बरही का सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटक स्थल जवाहर घाट इन दिनों गंदगी की चपेट में है। जहां लोग पहले सुकून और ताजी हवा लेने आते थे, अब वहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घाट के आसपास फल विक्रेताओं और अन्य लोगों द्वारा लगातार कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है। इससे यहां कचरे का अंबार लग गया है और बदबू इतनी बढ़ गई है कि राहगीरों को नाक बंद करके गुजरना पड़ता है। लोगों का कहना है कि वर्षों से पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है, लेकिन कुछ लोग अब भी सफाई के महत्व को नहीं समझ रहे हैं। इससे न केवल घाट की खूबसूरती खराब हो रही है बल्कि पूरा पर्यावरण दूषित हो रहा है। स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द सफाई व्यवस्था नहीं की गई, तो जवाहर घाट अपनी पहचान खो देगा और लोग यहां आना बंद कर देंगे।





