बरही। शारदीय नवरात्र की सप्तमी को नवपत्रिका प्रवेश के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां भगवती के पट खोल दिए गए। इस बीच डीसी शशि प्रकाश सिंह, एसपी अंजनी अंजन, एसडीओ जोहन टुडु, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ चंद्रशेखर कुणाल, थानाप्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बरही गया रोड स्थित पूजा पंडाल का निरीक्षण करते हुए मां भगवती का दर्शन किया। डीसी और एसपी के साथ सभी अधिकारी रसोइयाधमना गए जहां मंदिर में स्थापित मां दुर्गा का दर्शन किया। डीसी, एसपी और अधिकारियों ने पूजा कमेटी के सदस्यों से भेंट कर दुर्गा पूजा कार्यक्रम की जानकारी ली।
अधिकारियों ने पूजा कमेटी के सदस्यों को सुरक्षा के मानक का पालन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करने, पूजा पंडाल में महिला और पुरुष के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार रखने, सीसीटीवी को एक्टिव मोड में रखने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने प्रतिमा विसर्जन का समय, विसर्जन स्थल और रावण दहन की जानकारी ली। सोमवार को सभी पूजा पंडालों और दुर्गा मंदिरों में श्रीमद दुर्गासप्तशती का पाठ करने वाले पंडित आचार्यों ने मां भगवती शुभंकरी कालरात्रि की स्तुति कर सुख शांति की कामना की।





