बरही थाना क्षेत्र के करियातपुर से पिछले 12 सितंबर को चोरी हुए साउंड लदा पिकअप वाहन को बरामद करते हुए बरही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सम्बंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि करियातपुर निवासी राजकुमार भगत पिता राजेंद्र भगत की साउंड लदा पिकअप एवं जरनेटर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच12ए 7419 बीते 13 सितंबर को घर के पास से रात चोरी हो गया था जिसे लेकर उन्होंने बरही थाना में आवेदन देकर खोजबीन का गुहार लगाया था। पुलिस ने बरही थाना कांड संख्या 337/25 का मामला दर्ज कर खोल बीन शुरू किया। खोजबीन के दौरान 28 सितंबर को चंदवारा थाना क्षेत्र के बोनादाग जंगल से साउंड लदा पिकअप वैन सहित अप्रथामिकी अभियुक्त दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रकाश साव पिता स्व अमृत साव ग्राम रोहनियांटांड थाना तिलैया तथा सुजित कुमार सिंह उर्फ शिवा पिता जगदीश सिंह ग्राम बोनादाग थाना चंदवारा जिला हजारीबाग शामिल है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस सफलता में एसआई नरेंद्र कुमार पांडेय, रूपलाल यादव एवं आरके बिरुआ का योगदान रहा।





