खेल युवाओं को अनुशासन और एकता का पाठ सिखाता है : हरेंद्र गोप
बरही (हजारीबाग): प्रखंड के बसरिया पंचायत अंतर्गत पंचमाधव फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार को सफता पूर्वक समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला लाईनस क्लब पंचमाधव और रालो की टीम के बीच खेला गया। जिसमें रालो की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से जीत दर्ज कर कप अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन बसरिया पंचमाधव कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राणा, सचिव मंजीत यादव और कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में किया गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में बसरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, विशिष्ट अतिथि में वरिष्ठ समाज सेवी प्रकाश ठाकुर, बीरेंद्र यादव, कैलाश यादव, बिपुल यादव व कई अन्य लोग शामिल हुए। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को कप व शील्ड प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हरेंद्र गोप ने कहा कि “खेल से हमारे मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ समाज में अनुशासन और एकता की भावना बढ़ती है। खेल युवाओं को नशाखोरी जैसी बुराइयों से दूर रखता है। जीतेन्द्र राणा, जीतेन्द्र कुमार, संतोष यादव, रोकी शर्मा, कमेटी के सदस्य समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। रालो टीम की जीत पर खिलाड़ियों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।




