बरही। भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर पुलिस पर आधारित फिल्म दर्शकों को रोमांचित करने वाली है। आरावाली माता आर्यनदेवी फिल्म प्रोडक्शन एवं मूर्ति फिल्म क्रिएशंस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘दमदार खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ का फर्स्ट पोस्टर शनिवार को बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार बिमल ने अपने आवास पर लॉन्च किया।कार्यक्रम में फिल्म के अभिनेता प्रिंस मिश्रा और भोजपुरी सुपरस्टार अभिनेत्री सुभी शर्मा के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पोस्टर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर फैंस ने पोस्टर को जमकर शेयर किया।फिल्म का निर्देशन मुन्ना यादव और सतीश शीतल कर रहे हैं, जबकि निर्माता रानी पांडेय और टी मार्था आओ हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि यह फिल्म पुलिस की कहानी पर आधारित है और दर्शकों में सकारात्मक संदेश देने का काम करेगी।गौरतलब है कि वर्ष 2023 में प्रिंस मिश्रा की फिल्म ‘राउडी एसपी’ को दर्शकों ने खूब सराहा था। निर्माता ने बताया कि दर्शक इस नई फिल्म को लेकर भी काफी उत्साहित हैं, क्योंकि कंपनी दर्शकों की पसंद और डिमांड के अनुसार फिल्में बनाती है।प्रिंस मिश्रा ने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं उनकी अगली भोजपुरी फिल्म ‘जो जीजा जी बोलेंगे वो मैं करूँगा’ की शूटिंग जल्द ही बरही और कोडरमा में शुरू होगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में इस नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह का माहौल है।
पुलिस पर बन रही फिल्म का पोस्टर लॉन्च
On: October 19, 2025 4:56 PM
---Advertisement---




