बरही के पोड़ैया में आयोजित “पौडैया प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट” का शुभारंभ मंगलवार को जेएलकेएम नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी कृष्णा यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों खेलप्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कृष्णा यादव ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट युवा प्रतिभाओं को आगे लाने का अवसर देते हैं और समाज में आपसी एकता एवं खेल भावना को मजबूत करते हैं।” उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि पौडैय्या जैसे गांवों में ऐसे आयोजन से युवाओं में ऊर्जा और सकारात्मक सोच का विकास होता है। इस अवसर पर उद्घाटन मैच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुखिया सिकंदर राणा, सुनील यादव, गोविंद यादव, मुकेश यादव, लालमनी सिंह, सचिन यादव, संजय यादव, जगदेव यादव, अरुण यादव, उमेश यादव, महेश यादव, काली यादव, रंजीत यादव, नरेश यादव एवं कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
पौडैया प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ, जेकेएमएम कृष्णा यादव ने किया उदघाटन
On: October 21, 2025 6:18 PM
---Advertisement---




