पहले बनाया शारीरिक संबंध फिर गला दबाकर किया हत्या
पाटन (पलामू)। पाटन थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। आवेदिका द्वारा 17 अक्तूबर 2025 को दर्ज शिकायत में बताया गया था कि उसकी बेटी 16 अक्तूबर की रात घर से यह कहकर निकली थी कि वह चचेरी बहन के घर सोने जा रही है, लेकिन अगली सुबह घर नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान 17 अक्तूबर की शाम उसका शव पास के तालाब में मिला। आवेदन के आधार पर पाटन थाना कांड संख्या 178/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के क्रम में पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर डीएसपी सदर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गुप्त सूचना पर 22 अक्तूबर को अरुण कुमार (21 वर्ष), पिता प्यारी भुईंया, ग्राम लोईंगा टोला बहेरा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि 16 अक्तूबर की रात मृतका के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद गला दबाकर हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतका का मोबाइल (टेक्नो स्पार्क), हवाई चप्पल और अभियुक्त का कपड़ा बरामद किया है।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय, ओपी प्रभारी निलेश कुमार (अनुसंधानकर्ता) एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
यह खबर पलामू पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप (x) पर शेयर किया है।




