हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के बहेरा पंचायत अंतर्गत ग्राम बहेरा में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां चेकडैम में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह घटना दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही चौपारण अंचलाधिकारी संजय यादव और थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे। प्रशासन की तत्परता से चयकला से गोताखोरों की टीम बुलाई गई, जिन्होंने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची का शव बरामद किया।
मृतका की पहचान राखी कुमारी (उम्र 12 वर्ष), पिता चंद्रदेव भुइयाँ, निवासी ग्राम बहेरा, चौपारण के रूप में हुई है। मुखिया प्रतिनिधि रणवीर कुमार ने बताया कि बच्ची का घर चेकडैम के पास ही था। वह कपड़े धोने के बाद नहाने के लिए पानी में उतरी थी, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई और डूब गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे अंचलाधिकारी संजय यादव और थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने गहरा शोक व्यक्त किया। सीओ ने कहा कि आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।
दुर्घटना की खबर मिलते ही बरही विधायक मनोज कुमार यादव भी बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचे। उन्होंने मृतका के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और अस्पताल प्रशासन को पोस्टमार्टम शीघ्र कराने का निर्देश दिया।
फिलहाल शव को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
चेकडैम में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत, गांव में छाया मातम
On: October 23, 2025 7:58 PM
---Advertisement---





