बरही (हजारीबाग): लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बरही प्रखंड के ग्राम शिवपुर और पंचमाधव कोलंगा के युवाओं ने संयुक्त रूप से श्रमदान कर बाबू आहर के समीप अस्थाई छठ घाट का निर्माण किया। युवाओं ने बताया कि हर वर्ष शिवपुर और कोलंगा के करीब 250 घरों के छठव्रती इसी स्थल पर पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन घाट की पक्की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि बाबू आहर के समीप स्थायी छठ घाट का निर्माण कराया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके और यह स्थल भविष्य में भी साफ-सुथरा व सुरक्षित रहे।श्रमदान करने वाले युवाओं में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पुरन राम, सिकंदर कुमार, अमरदीप राम, बब्लू कुमार, मोहन कुमार, पिंटू कुमार, कुणाल कुमार, तुलसी राम, राजकुमार रविदास, जागेश्वर रविदास, अजय कुमार सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।
युवाओं ने श्रमदान कर बनाया अस्थाई छठ घाट, स्थायी घाट निर्माण की रखी मांग
On: October 24, 2025 2:30 PM
---Advertisement---




