Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

बरही पुलिस की बड़ी कामयाबी: ज्वेलरी लूट कांड का 24 घंटे में खुलासा, करोड़ों का आभूषण बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार

On: November 19, 2025 6:34 AM
Follow Us:
---Advertisement---

बरही (हजारीबाग): बीते रविवार रात बरही चौक स्थित जय माता दी ज्वेलरी में हुए सनसनीखेज लूट कांड का बरही पुलिस ने महज़ 24 घंटे में पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण, हथियार, वाहन और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
घटना -16 नवंबर की रात 9 बजे
अज्ञात अपराधियों ने हवा में फायरिंग करते हुए ज्वेलरी दुकान से दो लाख नकद और करोड़ों के जेवरात लूट लिए थे। 17 नवंबर को दुकान मालिक सुरेंद्र कुमार के बयान पर कांड संख्या 439/25 दर्ज की गई।
एसआईटी का गठन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान, तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज, गुप्त सूचना और मानव खुफिया तंत्र के आधार पर अपराधियों की पहचान की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मसकचुआड टांड जंगल से लूट में इस्तेमाल बाइक और हथियार बरामद किए। जंगल में छिपे दो अपराधियों को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। वहीं तीसरे अपराधी को तकनीकी निगरानी के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधी

धनंजय चौधरी उर्फ छोटू, ग्राम-लेबोईया, थाना-शेरघाटी, इन्द्रराज चौधरी, ग्राम-मायापुर, थाना-इमामगंज, रोशन यादव, ग्राम–गांडोली, थाना-शेरघाटी, जिला गया (बिहार)
बरामदगी
सोना: 946 ग्राम, चांदी: 200 ग्राम, अन्य जेवरात (कुल मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये), एक स्कार्पियो वाहन, एक केटीएम मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, छह गोली, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार तीनों अपराधियों के खिलाफ बिहार और झारखंड के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। इन्द्रराज 2019 में औरैया थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी लूट में भी शामिल रह चुका है।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
लगातार प्रयास करते हुए एसआईटी और बरही पुलिस टीम के 20 सदस्यों ने दिन-रात अभियान चलाकर घटना का सफल खुलासा किया। हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बरही पुलिस की यह उपलब्धि जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment