बरही (हजारीबाग): थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाल में गुप्त रूप से संचालित एक अवैध आरामिल पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी मौन प्रकाश के निर्देश पर बरही रेंजर कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर वनपाल अमर आनंद सरस्वती की अगुवाई में सालोन–केवाल सीमाना स्थित केवाल डैम किनारे चल रहे इस अवैध आरामिल पर अचानक छापामारी की गई।सूत्रों के अनुसार, लकड़ी चोर पिछले 4–5 दिनों से चोरी-छिपे इस अवैध आरामिल का संचालन कर रहे थे। टीम ने मौके से एक पूरा आरामिल सेट, लगभग 20 सीएफटी चिरान पटरा, 20 यूकेलिप्टस बोता, 12 फीट आरा पट्टी, 20 किलो लकड़ी कुन्नी सहित कुल मिलाकर करीब 3 लाख रुपये मूल्य की अवैध सामग्री जप्त की। छापामारी दल में बरही फॉरेस्टर अमर आनंद सरस्वती, हजारीबाग सदर फॉरेस्टर ओम प्रकाश शर्मा, चौपारण फॉरेस्टर संतू कुमार, बरकट्ठा फॉरेस्टर पंकज कुमार सहित पश्चिमी वन प्रमंडल के कई बनकर्मी शामिल थे। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
बरही में अवैध आरामिल पर बड़ी कार्रवाई, लगभग 3 लाख की संपत्ति जप्त
On: November 23, 2025 6:07 PM
---Advertisement---




