इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने नवविवाहित दंपति को दिया आशीर्वाद, भेंट किए नए वस्त्र
बरही। स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में मंगलवार को एक प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय विवाह संपन्न हुआ। रसोइया धमना बरही निवासी तुलसी रविदास की पुत्री रंगीना कुमारी (24) एवं करोंजिया चंदवारा निवासी फूलचंद रविदास के पुत्र महेश रविदास (28) ने अपने-अपने परिजनों की रजामंदी से बिना किसी दान-दहेज के सात फेरे लेकर सामाजिक सरोकार का संदेश दिया।विवाह की सभी रस्में मंदिर के पुजारी अनुज शर्मा उर्फ छोटू बाबा द्वारा विधि-विधान से कराई गईं। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार स्वयं मौजूद रहे। उन्होंने नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देते हुए नए वस्त्र भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसा आदर्श विवाह समाज में सकारात्मक परिवर्तन का उदाहरण है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मो. तौकीर रज़ा, वार्ड सदस्य जमुनी देवी, जीरवा देवी सहित कई ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, बरही थाना से मालती कुमारी, अनुज यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।





