बरही (हजारीबाग): के विभिन्न दवा दुकानों में शुक्रवार को जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व बरही अनुमंडल पदाधिकारी जोहन टुड्डू ने किया। इस दौरान बरही अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुणाल एवं बरही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी भी मौजूद थे। जांच के दौरान दवा दुकानों के लाइसेंस, फार्मासिस्ट का प्रमाण पत्र, दवाइयों का स्टॉक और खरीद – बिक्री रिकॉर्ड जैसे बिंदुओं पर जांच किया गया। जांच के दौरान कई दवा दुकानों में अनियमितताएं पाई गई। वहीं इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता और नियमों का उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही किसी भी अनाधिकृत या अवैध दवा बिक्री की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। एसडीओ जोहन टुड्डू ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना डॉक्टर के पर्ची किसी भी दवा की बिक्री नहीं होगी, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री कतई नहीं होनी चाहिए और साथ ही कहा कि दवा एक्ट के नियमों का पालन अनिवार्य है।
दवा दुकानों की सघन जांच, अनियमित पाए गए दुकानों को नोटिस की चेतावनी
On: December 5, 2025 3:50 PM
---Advertisement---




