झरपो के उमेश कुमार पांडेय दुसरी बार बने अध्यक्ष, सचिव सुखदेव पांडेय, व अनंत पांडेय बने कोषाध्यक्ष
बौधा डैम में ब्राह्मण समाज का कमेटी गठन को लेकर हुई बैठक साथ ही वनभोज का आयोजन
टाटीझरिया. प्रखंड अंतर्गत बौधा डैम में रविवार को प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन को लेकर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक सह वनभोज का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता झरपो के रामलखन पांडेय द्वारा की गई. वही संचालन ज्योतिष पंडा ने किया. बैठक से पहले भगवान परशुराम की चित्र पर माल्यार्पण व पुजा अर्चना कर बैठक की शुरूआत की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि चुनाव प्रभारी व कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक, प्रदेश महामंत्री तुलेश्वर पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष सरोज पांडेय, दामोदर मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रिटायर्ड एएसआई रामेश्वर पांडेय, प्रदेश सचिव बंटी मिश्रा, उपेन्द्र पांडेय उपस्थित हुए. बैठक में झरपो, भराजो, डुमर, अमनारी, खैरा, बौधा, खैरिका, बेड़म समेत अन्य गांव के कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सैकडो लोग शामिल हुए. बैठक में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पद का फार्म भरा गया जिसमें सर्वसम्मति से उमेश कुमार पांडेय को दुसरी बार प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. वही सचिव सुखदेव पांडेय, कोषाध्यक्ष अनंत पांडेय का चयन किया गया. इसके अलावे उपाध्यक्ष पद के लिए केदारनाथ पांडेय, विनय पांडेय, विजय पांडेय, सलाहकार समिति में महेश पांडेय, जगदीश पांडेय, रामलखन पांडेय, छक्कन पांडेय, संगठन मंत्री महेन्द्र पंडा, महामंत्री सुनिल पांडेय, उपसचिव सुरेश मिश्रा, उपकोषाध्यक्ष शानु पंडा, कार्यकारिणी सदस्य में धर्मेन्द्र पांडेय, विकास पांडेय, अशोक पांडेय, वकिल पांडेय, सुबोध पांडेय, महेन्दू पांडेय, गंगाधर पांडेय, नरेश पांडेय, सत्यानंद पांडेय को नियुक्त किया गया. चयन के बाद सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर शपथ दिलाया गया. बैठक के दौरान समाज के विकलांग, विधवा, गरीब कन्याओं का विवाह एवं अन्य प्राकृतिक दुर्घटना से पीड़ित लोगों को आर्थिक मदद से लेकर हर तरह का सहयोग करने का निर्णय लिया गया. वही समाज में सभी को एकसाथ मिलकर रहने की सलाह दी गई।




