बरकट्ठा। बरकट्ठा में बीती रात अवैध पत्थर लदा हाइवा गाड़ी पुलिस को पीछा करता देख बोल्डर जीटी रोड़ पर गिराकर फरार हो गया. घटना के बाद जोरदार आवाज से लोग दहशत में अपने अपने घरों से बाहर निकल आये. घटना शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि लगभग दो बजे के करीब हुई. बताया जा रहा है कि ग्राम कोषमा की ओर से एक हाइवा गाड़ी अवैध पत्थर लादकर बगोदर की ओर जा रहा था. इसी बीच बरकट्ठा थाना पुलिस की रात्रि गश्ति दल ने हाइवा गाड़ी को रुकने का इशारा किया. जिसके बाद चालक हाइवा गाड़ी को काफी तीव्र गति से भगाते हुए बरकट्ठा थाना से महज पांच सौ मीटर पहले बोल्डर पत्थर को बीच सड़क पर डाला खोलकर गिराते हुए फरार हो गया. जिसके पश्चात एनएच दो के एक ओर का मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया. घटना में हाइवा का पीछा करते आ रही पुलिस गाड़ी में सवार लोग बोल्डर पत्थर के अचानक गिराने से इसके चपेट में आने से बाल बाल बच गये. बाद में रात को ही काफी मशक्कत के बाद कुछ बोल्डर पत्थर को सड़क से हटाकर आने जाने के लिए थोड़ा रास्ता बनाया था. शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने जेसीबी मशीन से सभी पत्थर को सड़क के किनारे करवाया. इस बाबत बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिन्दुरिया ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है. इसकी सूचना जिला खनन विभाग को देने के बाद टीम बरकट्ठा पहुंच कर जानकारी ली है।
बरकट्ठा में अवैध पत्थर लदा हाइवा का तांडव, पुलिस पीछा देख जीटी रोड पर बोल्डर गिराकर फरार
On: December 13, 2025 8:05 PM
---Advertisement---





