टाटीझरिया (हजारीबाग): प्रखंड अंतर्गत धरमपुर गांव से शनिवार सुबह मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। धरमपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र के पीछे झाड़ियों में कड़ाके की ठंड के बीच एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कुछ ग्रामीण जब स्वास्थ्य उपकेंद्र के पीछे से गुजर रहे थे, तभी झाड़ियों से हल्की हलचल और रोने की आवाज सुनाई दी। पहले लोगों को आशंका हुई कि बच्ची मृत हो सकती है, लेकिन पास जाकर देखने पर उसके जीवित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि किसी निष्ठुर मां ने नवजात बच्ची को रात के समय ठंड में झाड़ियों में छोड़ दिया और फरार हो गई। पूरी रात खुले आसमान के नीचे पड़े रहने के कारण बच्ची को गंभीर ठंड लग गई थी।
मौके पर मौजूद धरमपुर निवासी बिरेंद्र हलवाई (पिता बलराम हलवाई) ने मानवता का परिचय देते हुए बच्ची को अपनी गोद में उठाया। सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कराते हुए बिरेंद्र हलवाई के साथ बच्ची को निजी वाहन से सदर अस्पताल, हजारीबाग भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। प्रशासन द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है कि नवजात को वहां किसने और किन परिस्थितियों में छोड़ा। इस दर्दनाक घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं और कयास लगाए जा रहे हैं।
इस घटना ने मानवता को किया शर्मसार : धरमपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र के पीछे झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, इलाके में मचा हड़कंप
On: December 20, 2025 9:00 PM
---Advertisement---




