बरही। बरही प्रखंड अंतर्गत जरहिया जंगल क्षेत्र में ठंड के कारण दो बिरहोर अकलेश बिरहोर एवं तांबा बिरहोर के बीमार होने की सूचना मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र ने रविवार देर रात्रि लगभग 10:30 बजे उपाधीक्षक डॉ. प्रकाश ज्ञानी को दी। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को रात में ही बरही अस्पताल लाया गया, जहां उपाधीक्षक डॉ. प्रकाश ज्ञानी द्वारा उनका समुचित उपचार किया गया। समय पर इलाज मिलने से दोनों की हालत में सुधार हुआ और सुबह तक वे पूरी तरह स्वस्थ हो गए।
इलाज के बाद सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए शकुंतला शरण मेमोरियल ट्रस्ट, बरही की ओर से दोनों को ठंड से बचाव हेतु कंबल एवं जैकेट प्रदान किया गया। इसके उपरांत उन्हें सुरक्षित उनके निवास स्थान तक पहुंचाया गया।
इस पूरी घटना में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक संस्था के समन्वित प्रयास से जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सकी, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप की सूचना पर ठंड से बीमार बिरहोरों की बची जान
On: December 22, 2025 2:19 PM
---Advertisement---




