बरही। बरही थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की एक और घटना सामने आई है। बिलोतिया मोड़ के समीप से अज्ञात चोरों ने एक स्कॉर्पियो वाहन चोरी कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही बरही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। वहीं बरही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके और चोरी गए वाहन का सुराग मिल सके। इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो टीम छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और जल्द ही चोरी की इस घटना का खुलासा कर वाहन की बरामदगी के साथ – साथ आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
बिलोतिया मोड़ से स्कॉर्पियो उड़ा ले गए चोर, छानबीन में जुटी पुलिस
On: January 6, 2026 8:02 PM
---Advertisement---




