Home झारखंड बिहार देश-विदेश खेल मनोरंजन राजनीति
---Advertisement---

भीषण ठंड के चलते हजारीबाग में 9 जनवरी को KG से 12वीं तक की कक्षाएं स्थगित

On: January 8, 2026 9:45 PM
Follow Us:
---Advertisement---

हजारीबाग। भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, झारखंड (रांची) द्वारा जारी विशेष बुलेटिन में राज्य में भीषण ठंड एवं शीतलहर की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 34 के अंतर्गत जनहित में हजारीबाग जिले के सभी विद्यालयों में कक्षाएं स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार हजारीबाग जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी तथा निजी विद्यालयों में कक्षा KG से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य दिनांक 9 जनवरी 2026 को पूर्णतः बंद रहेगा। संबंधित विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, यदि किसी विद्यालय में कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा पूर्व से निर्धारित है, तो ऐसी परीक्षाएं पूर्वाह्न 10 बजे के बाद ही संचालित की जाएंगी। जिला प्रशासन ने अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन एवं आमजन से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और आवश्यक सावधानी बरतें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment