समाचार अवलोकन : बरही
बरही । थाना क्षेत्र के दुलमाहा गांव के नरेश भुईयां की पुराना डोभा में डुबने से मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक नरेश भुईयां की पत्नी सुनीता देवी ने बरही थाना में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि दुलमाहा गांव के ओरिया टोला के बगल कलिंदर भुईयां के घर के बगल बने पुराने डोभा में नहाने गया था। इसी दौरान पैर फिसल कर सोभा में गिर गए और उनका पैर घांस में फस गया। वे गहरे पानी में डुब गए। इस बीच घर के बगल खेल रहे बच्चों ने देख हल्ला करने लगे। हल्ला सुन आसपास के लोग पहुंच तब तक देर हो चुकी थी। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। वहीं ग्रामीणों ने बरही थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से परिजनों का रो रो बुरा हाल है। मृतक नरेश भुईयां अपने पिछे पत्नी एवं पुत्र को छोड़कर चला गया। नरेश घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाई है । पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना स्थल पर भाजपा नेता गणेश यादव, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष बंधन यादव, महामंत्री डोमन पाण्डेय, मुखिया नारायण यादव, दुलमाहा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी कमल शंकर पंडित,पवन केशरी, कैलाश केसरी, कृष्णा भुईयां, सुनील भुईयां,रामा रविदास सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।