बरही (हजारीबाग) : बरही में बड़े हर्षोल्लास के बीच धूमधाम से रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया। सभी ने रामनवमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। रविवार को रामनवमी के जुलूस को लेकर बरही चौक और उसके आसपास के चारों मुख्य मार्गों पर राम भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार की शाम से देर रात तक मेले और जुलूस में राम भक्तों की भीड़ इस हद तक उमड़ी कि ऐसा लग रहा था मानो बरही अयोध्या नगरी में तब्दील हो गया हो। जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के लोग और श्री राम भक्त ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते और लाठी, तलवार, भाला जैसे पारंपरिक हथियारों का करतब दिखाते नजर आए। वहीं स्थानीय प्रशासन और महासमिति की देखरेख में जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। जिसमें बरही रामनवमी महासमिति एवं विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। बरही शहर को महावीरी पताका एवं भगवा झंडों से सजाया गया है। रविवार की सुबह भी ढोल-नगाड़े के साथ विभिन्न मंदिरों का भ्रमण करते हुए जुलूस निकाला गया। इसमें बरही विधायक मनोज कुमार यादव भी मौजूद थे। देर शाम बरही में रामनवमी पर भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में महिला शक्ति ने भी भाग लिया। जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। राम भक्तों ने अपने घरों के साथ-साथ मंदिरों में भी राम जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान राम और भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। रात्रि में विभिन्न अखाड़ों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गयी शोभा यात्रा एवं नवमी मेला कार्यक्रम में बरही विधायक मनोज कुमार यादव, एसडीओ जोहन टुडू, डीएसपी अजीत कुमार विमल, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ अमित किस्कू, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभास कुमार, रामनवमी महासभा, बरही के संरक्षक रमेश ठाकुर, अध्यक्ष भगवान केशरी, महासचिव रितेश गुप्ता, सचिव आकाश जायसवाल, राज सिंह चौहान, उदय केशरी, मुखिया शमशेर आलम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक, शांति समिति के लोग आदि मौजूद थे। पूरे बरही चौक एवं उसके आसपास जहां मेले जैसा नजारा था, वहीं मुख्य मेला स्थल बजरंगबली मंदिर के पास पैर रखने की भी जगह नहीं थी। अनुमंडलीय अस्पताल की ओर से अस्थायी स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था।
अखाड़ों ने एक से बढ़कर एक झांकियां निकालीं : बरही धनबाद रोड के मां भगवती अखाड़ा व महावीर मंडल, तिलैया रोड के अंजनी अखाड़ा, हजारीबाग रोड के हनुमान सेना अखाड़ा, अंबेडकर नगर के श्रीराम अखाड़ा, गया रोड के बजरंग अखाड़ा व कोनरा के प्राचीन भगवती रामनवमी अखाड़ा द्वारा निकाली गई आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। लोग झांकियों व उनकी कला को देखने के लिए उत्सुक रहे। रात्रि में निकाली गई झांकियां सोमवार तक धूमधाम से शहर के चारों मार्गों का भ्रमण कराया जाएगा। इस दौरान कई स्थानों पर पारंपरिक हथियारों के साथ खेलकूद का प्रदर्शन किया गया। हरला, रसोई धमना, कोनरा, करसो, डुमरडीह आदि गांवों से भव्य जुलूस भी बरही चौक व मेला स्थल पहुंचा। इधर, रसोई धमना पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ धमना मोड़ पर उमड़ी। धूमधाम से शुरू हुआ रामनवमी जुलूस देर शाम धमना स्थित मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। करियातपुर में भव्य जुलूस के दौरान भव्य मेला का आयोजन किया गया। इसी तरह पंचमाधव व, गोरियाकरमा, विजैया, बरसोत, दुलमाहा आदि पंचायतों में भी जुलूस व मेला का आयोजन किया गया।